लालू ने जब अन्ना हजारे के लिए कह दिया था- भूख हड़ताल तुड़वाने के लिए डॉक्टर बढ़ा देता था बीपी
- 1 / 11
Lalu Prasad Yadav, Anna Hazare: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कई बार अपने ही दिए बयानों में उलझ जाते हैं। अपने मजाकिया अंदाज के लिए लालू यादव प्रसिद्ध हैं। एक बार अन्ना हजारे के आंदोलन पर भी उन्होंने मजाक कर दिया था। इससे अन्ना नाराज हो गए थे और उन्होंने कह दिया था कि अनशन करने के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है, दस-12 बच्चे वाले ब्रह्मचर्य का मतलब क्या समझेंगे। इसके बाद बयानों का सिलसिला दोनों तरफ से शुरू हो गया था। लालू ने भी पलटवार करते हुए अन्ना पर कमेंट कर दिया था कि उनका भूख हड़ताल तुड़वाने के लिए डॉक्टर उनका बीपी बढ़वा देता है।
- 2 / 11
अन्ना हजारे पर बात करते हुए एक बार लालू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अन्ना का कोई मजाक नहीं बनाया था, उनको बदनाम करने के लिए लोगों ने ऐसा कहा था।
- 3 / 11
लालू ने टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में अपने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अन्ना जैसे बुजुर्ग आदमी अनशन कर रहे हैं ये बड़ी बात है, भले ही वह ठंडे की डर से मुंबई भाग गए थे।
- 4 / 11
लालू ने बताया कि उन्होंने संसद में अन्ना की हेल्थ को ध्यान में रखकर ही ‘ऑल इंडिया अन्ना बचाव स्वास्थ्य संघर्ष समिति’ बनाने की घोषणा की थी।
- 5 / 11
लालू ने उस वक्त कहा था कि अन्ना जी को रखना बहुत जरूरी है, इसलिए उनके स्वास्थ्य का ख्याल करना होगा। उनके जैसे अनमोल धरोहर नहीं मिल सकता है।
- 6 / 11
आमरण अनशन के विषय में लालू ने कहा था कि हम सब को अन्ना जी से सीखना चाहिए कि वह कैसे 13 दिन तक अनशन करते हैं।
- 7 / 11
लालू ने इसी इंटरव्यू में फिर से अपने मजाकिया लहजे में कह दिया था कि, अन्ना हजारे के डॉक्टर एक दिन उन्हें अच्छा बताते हैं और अगले दिन उनका अनशन तुड़वाने के लिए उनका बीपी बढ़ा देते हैं।
- 8 / 11
बता दें कि लालू ने अन्ना के ब्रह्मचारी बयान पर भी अपना एक बयान जारी कर दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग लाचारी ब्रह्मचारी होते हैं।
- 9 / 11
बता दें कि अन्ना ने लालू को कह दिया था कि वह ब्रह्मचर्य के बारे में नहीं समझ सकते हैं।
- 10 / 11
अन्ना ने कहा था अनशन की शक्ति ब्रह्मचर्य पाल से आती है।
- 11 / 11
अन्ना के दस-12 बच्चे के बयान पर कहा था कि बच्चे अपने भाग्य से आते हैं।(All Photos: Social Media)