
एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी बोरी से बनी ड्रेस तो कभी कांच के भारी-भरकम कपड़ों (Urfi Javed Dresses) के चलते उन्हें ट्रोल्स का भी खूब सामना करना पड़ता है। उर्फी जावेद फैशन के मामले में जितना आगे हैं, उनकी बहनें (Urfi Javed Sisters) भी उनसे कम नहीं हैं। कम ही लोगों को पता होगा कि उर्फी जावेद की तीन बहनें और एक भाई है। उर्फी को मिलाकर ये पांच भाई-बहन हैं।

उर्फी (Urfi Javed) की तरह ही उनकी बहनें भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं उर्फी के भाई-बहन और क्या करते हैं – (Photo: Urfi Javed Instagram)

Urusa Javed: उर्फी जावेद की सबसे बड़ी बहन का नाम है उरूसा जावेद। वह बिजनेसवुमन हैं और डिजिटल मार्केटिंग की फिल्म में काम करती हैं। (Photo: Urusa Javed Instagram)

Asfi Javed: अस्फी जावेद सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (Photo: Asfi Javed Instagram) (यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली भाभी से रुबीना दिलैक तक, पैसों के लिए मेकर्स से हुआ था इन एक्ट्रेसेस का झगड़ा)

Dolly Javed: डॉली जावेद भी पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। वह कई ब्रांड्स के लिए शूट करती हैं। (Photo: Dolly Javed Instagram)

Saleem Javed: सलीम चार बहनों के इकलौते भाई हैं और सभी के लाडले भी हैं। वह फिलहाल स्टडी कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: क्लैश के डर से Laal Singh Chaddha का दूसरा ट्रेलर लाएंगे आमिर खान, इन फिल्मों के साथ भी हुआ था ऐसा)

उर्फी की तरह ही उनकी मां भी बेहद स्टाइलिश हैं। इस तस्वीर में डॉली जावेद के साथ मां नजर आ रही हैं। एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा था कि बचपन में ही उनके पिता मां से अलग हो गए थे। ऐसे में मां को ही हम पांच भाई-बहनों की अकेले परवरिश करनी पड़ी। (Photo: Dolly Javed Instagram)