
टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ (Diya aur Baati) से लाइमलाइट में आने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) फिल्म ‘टीटू अंबानी’ (Titu Ambani) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में सत्ती का किरदार निभाने वाले एक्टर तुषार पांडे (Tushar Pandey) हैं। इस फिल्म को लेकर दीपिका बेहद एक्साइटेड हैं।

दीपिका सिंह और तुषार पांडे की यह फिल्म 8 जुलाई 2022 को रिलीज हो रही है।

दीपिका का कहना है कि वह अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

दीपिका का कहना है कि जैसे-जैसे फिल्म के रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट के साथ उनकी स्माइल भी बड़ी होती जा रही है। (यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा पर अमेरिका में हुआ केस, बॉलीवुड के इन कलाकारों पर भी अमेरिका में दर्ज हो चुके हैं मामले)

दीपिका का कहना है कि एक्साइटेड होने के साथ-साथ वह काफी नर्वस भी हैं।

उनका कहना है कि इस वक्त मेरे सभी इमोशन मिक्स हो चुके हैं।समझ नहीं आ रहा है कि मैं खुश होऊंं और या नर्वस रहूं। (यह भी पढ़ें: बाहुबली फिल्म के ‘कटप्पा’ की बेटी हैं दिव्या सत्यराज, जानिए क्या करती हैं काम)

हालांकि दीपिका का कहना है कि उन्हे उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। (All Photos: Deepika Singh Instagram)