-
‘मदर इंडिया’ महबूब खान साहब की पुरानी फ़िल्म –‘औरत’ (1940) का रीमेक थी ।25 अक्टूबर 1957 को रिलीज़ हुई मदर इंडिया में नर्गिस सुनील दत्त और राजकुमार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, राजकुमार, नर्गिस के किरदार राधा के पति शामू का किरदार निभाए थे। फ़िल्म में नर्गिस और राज कुमार पर एक गाना दुख भरे दिन बीते रे भैया फ़िल्माया गया था और इसी गाने में एक चूक हुई थी।
-
‘मदर इंडिया’ के संगीतकार नौशाद थे और उनके गाने दुखभर दिन बीते रे भैया को चार गायकों से गवाया गया था।
-
मन्ना डे, मोहम्मद रफ़ी, शमशाद बेगम और आशा भोसले को इस गाने के लिए डॉयरेक्टर ने फाइनल किया था और चारों ने अपनी आवाज में गाना गा भी दिया था।
-
असल में जब यह गाना फिल्माया जा रहा था कुछ सीन फ्लैशबैक के भी थे जो राजकुमार और नरगिस गाते हैं, वहीं दूसरी तरह इसी गाने को राजेंद्र कुमार भी गा रहे हैं।
-
डायरेक्टर महबूब ने जब नरगिस और राजकुमार के साथ फ्लैशबैक वाला गाना शूट कर रहे थे, तभी उनसे चूक हुई थी। ये चूक ये थी कि एक ही समय मन्ना डे और मोहम्मद रफी की आवाज राजकुमार पर फिल्मा दी गई। ऐसा ही नगगिस के साथ हुआ।
-
शमशाद बेगम और आशा भोसले की आवाज नरगिस पर एक ही गाने में शूट हो गई। यानी दोनों गायकों की आवाज एक ही गाने में एक एक्ट्रेस पर फिलमा दी गई थी।
-
इसको ऐसे समझ सकते हैं कि नरगिस पहली बार शमशाद बेग़म की आवाज में गाती हैं, देख रे घटा घिर के आई फिर दूसरी लाइन आशा भोंसले की आवाज में रस भर भर लाई। ठीक वेैसे ही राजकुमार पहले मो रफी की आवाज में छेड़ ले गोरी मन की बीना, फिर मन्ना डे की आवाज में रिमझिम रुत छाई गाते हैं।
-
सदाबहार फनकार नाम के यू-ट्यूब चैनल को दिये इंटरव्यू में राजू नौशाद इस चूक के बारे में बताया कि जब फिल्म का म्यूजिक अल्बम नौशाद के पास पहुंचा तो वह अपना सिर पकड़ कर बैठ गए,क्योंकि ये चूक कोई नहीं पकड़ सका था। उन्होंने तुरंत महबूब खान को ये गलती बताई।
-
एक ही शॉट में एक किरदार पर दो अलग-अलग गायकों की आवाज़ सुनाकर उन्होंने महबूब को गलती बताई तो वह भी सिर पकड़ लिए। लेकिन उन्होंने कहा कि बहुत पैसा और समय ख़र्च हुआ है, वो दोबारा शूट नहीं कर सकते। तब नौशाद साहब ने कहा कि इस गाने में इतने जज़्बात हैं कि किसी का ध्यान इस चूक पर नहीं जाएगा और वैसा हुआ भी। फ़िल्म रिलीज़ हुई और गाना सुपरहिट रहा। एक ही किरदार पर दो अलग-अलग आवाज़ों पर किसी का ध्यान नहीं गया।
-
तब नौशाद साहब ने कहा कि इस गाने में इतने जज़्बात हैं कि किसी का ध्यान इस चूक पर नहीं जाएगा और वैसा हुआ भी। फ़िल्म रिलीज़ हुई और गाना सुपरहिट रहा। एक ही किरदार पर दो अलग-अलग आवाज़ों पर किसी का ध्यान नहीं गया। Photos: Social Media
