-
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपने देश के कप्तान भी रह चुके हैं, लेकिन इंडिया में वह तब ज्यादा लाइमलाइट में आए जब उन्होंने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी कर ली। सानिया ने अपनी और शोएब की पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कपिल शर्मा के शो में बताया था कि आस्ट्रेलिया में वह पहली बार मिले थे। वहीं दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया, लेकिन सानिया ने यहां एक चालाकी की थी। क्या? चलिए बताएं।
-
सानिया और शोएब साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार मिले थे और तब सानिया अपने पिता और ट्रेनर के साथ एक भारतीय रेस्टोरेंट में गई थीं। कुछ देर बाद वहां शोएब भी आए और दोनों पहली बार मिले।
-
शोएब ने यहीं सानिया का मोबाइल नंबर मांगा था। सानिया ने भी चालाकी की और ऑस्ट्रेलिया का अस्थाई नंबर शोएब को यह सोच कर दे दिया कि दो महीने बाद वह इस नंबर को फेंक देंगी।
-
शोएब ने कहा कि उनकी टेनिस में दिलचस्पी है और वह उनका मैच जो अगले दिन होने वाला था देखना चाहते थे। सानिया ने बताया था कि उन्हें लगा वह यह सब उनको इंप्रेस करने के लिए ही केवल बोल रहे हैं।
-
सानिया ने शोएब के बार-बार कहने पर उनके लिए मैच के टिकट का जुगाड़ कर दिया और सानिया ने बताया कि अगले दिन मैच में उनके शॉट पर जोर-जोर से कोई चिल्ला रहा था।
-
सानिया का कहना था कि वह कोई और नहीं बल्कि शोएब ही थे।
-
मैच के बाद सानिया के पिता ने उन्हें डिनर पर इनवाइट किया। ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग शहरों में मैचों के दौरान सानिया और शोएब संपर्क में रहे। सानिया ने बताया कि उन्हें शोएब की सादगी ने आकर्षित किया। धीरे-धीरे हमारी मुलाकातें रोज होने लगीं।
-
दो महीने बाद शोएब ने शादी का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि कब होगी इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन वो उनसे शादी करना चाहते हैं।
-
शादी के बाद उन्होंने शोएब से कहा था कि सोचो अगर वह रेस्टोरेंट नहीं आते तो उनकी मुलाकात नहीं होती। तब शोएब ने कहा कि उन्हें ये सब भाग्य का खेल लगता है, जबकि असल में उनके दोस्तों ने ही सानिया को रेस्टोरेंट में देखकर फोन कर बुलाया था और वह भागते हुए उनसे मिलने के लिए आए थे। Photos: Social Media
