
छोटे पर्दे की सुपरमॉम बनी सिंगल मदर ने साबित कर दिया है कि वह अकेले दम पर अपने बच्चों को खुशहाल जिंदगी देने में सक्षम हैं। खास बात ये है कोई एक तो कोई दो बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। तो चलिए जानें किस सिंगल मदर के कितने बच्चे हैं।

टीवी ऐक्ट्रेस चाहत खन्ना ने दो शादियां की थीं, लेकिंन उनकी पहली शादी महज 7 महीने टिक सकी। चाहत खन्ना ने साल 2013 में बॉयफ्रेंड फरहान मिर्जा से शादी थी लेकिन उनसे भी उनका तलाक हो चुका है। चाहत और फरहान की दो जुड़वा बेटियां हैं। अब चाहत इन बेटियों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।

एक्ट्रेस जूही परमार का रिश्ता 2018 में टूट गया। हसबैंड सचिन श्रॉफ से तलाक के बाद जूही ने अपनी बेटी समाइरा को अकेले ही पाल रही हैं।

मोना आंबेगांवकर दिसंबर 2005 में एक बेटी की मां बनीं थीं।मोना ने शादी नहीं की थी और न ही उन्होंने कभी अपने बेटी के पिता का नाम ही बताया है।

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2009 में दलजीत ने टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी, जिससे बाद इन्होने एक बेटा जेडन को जन्म दिया। दलजीत का साल 2015 में तलाक हो गया और तब से वह अपने बेटे को अकेले ही पाल रही हैं।

श्वेता तिवारी की दो शादियों से दो बच्चे हुए हैं। दोनों ही बच्चों की श्वेता अकेले ही परवरिश कर रही हैं।

दीपिशिखा नागपाल ने साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी की थी लेकिन उनकी शादी टूट गई थी। दीपशिखा के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। दोनों को वह अकेले ही पाल रही हैं।

उर्वशी ढोलकिया ने 17 साल की उम्र में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। शादी के एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। उर्वशी ने बच्चों की अकेले ही परवरिश की है। Photos: Social Media