
ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी के ऑनस्क्रीन हसबैंड बने मोहसिन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों से परेशान हैं।

‘मेरे साईं’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके मोहसिन को सोशल मीडिया पर नाम बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

मोहसिन खान को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर नाम बदलने और अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए मैसेज किया था।

ईटाइम्स की एक खबर के अनुसार, मोहसिन ने अपने होमटाउन लखनऊ में साइबर क्राइम सेल में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और बताया है कि लगातार मिल रही धमकी से वह परेशान हो गए हैं।

मोहिसन ने बताया था कि यूजर ने तीन दिनों के अंदर अपना न बदलने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी तो वह लोकल पुलिस स्टेशन पर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद साइबर सेल से भी शिकायत कर चुके हैं।

मोहसिन का कहना है कि जब से उनके काम से जुड़ी स्टोरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं, तब से उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मोहसिन खान का कहना था कि वह अपने नाम की वजह से बेवजह के तनाव से गुजर रहे हैं। वह एक एक्टर हूं और अपने क्राफ्ट को लेकर जुनूनी हैं और और वह केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं। Photos: Social Media