
शिवांगी जोशी करीब छह साल तक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जुड़ी थीं, लेकिन शो में लीप ईयर आने के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। सेट पर आखिरी दिन शिवांगी के लिए फेरवेल पार्टी रखी गई थी और यहां आते ही शिवांगी फूट-फूट कर रो पड़ी थीं।

शिवांगी ने एक लम्बी पोस्ट में सेट पर आखिरी दिन के जज्बात लिख कर अपनी फिलिंग्स बयां की थी और बताया था कि उनके लिए यह सिर्फ एक शो नहीं था, उनका घर और जिंदगी था।

सेट पर प्रोडक्शन टीम ने शिवांगी को फूल देकर उन्हें शो के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने के लिए धन्यावाद दिया गया।

टीम की ओर से केक भी काटा गया और इस दौरान शिवांगी बेहद इमोशनल हो गई थीं।

शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि, सम्भवत: यह पहली बार है, जब वह अपनी सच्ची भावनाएं लिख रही हैं। उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। वह चाहकर भी रोक नहीं पा रही।

शिवांगी ने लिखा था कि, जीवन में एक समय ऐसा आता है जब नए लोग मिलते हैं और वे ऐसा असर छोड़ते हैं कि दिल में घर कर जाते हैं।

मेरी जिंदगी में वो पड़ाव 2016 में आया था, जब वह पहली बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर कदम रखी थीं। उस वक्त उन्हें नहीं लगा था कि यह सेट उनका दूसरा घर बन जाएगा और जिन लोगों को वह जानती भी नहीं थीं वह परिवार का हिस्सा बन जाएंगे।

शिवांगी ने कहा था कि, महज एक शो नहीं था। मेरा घर, मेरा जीवन था। यहां वह हंसी, रोई, बेवकूफाना जोक्स पर हंसी, मन हुआ तो नाची, बच्चों के साथ खेली, सबके साथ खाना खाया, जब संजीदा भाव लाने थे तो बेवकूफी भरे भाव दिये, अपने निर्देशक की डांट खाई, साथियों की तालियां पाई थीं।

आखिर में शिवांगी ने लिखा था कि, आखिरी बार सेट छोड़ रही थी, उन्हें ऐसा लग रहा था, जैसे उनकी विदाई हो रही है। शो से जुड़ा हर व्यक्ति मुझे विदा करने के लिए मौजूद था और रो रहा था। Photos: Social Media