उत्तर भारत में बारिश, ओले और बर्फबारी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
- 1 / 7
उत्तर भारत में गुरुवार (7 फरवरी) को बारिश, ओले और बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो कहीं ओले गिरे। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। इससे ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है, लेकिन पर्यटकों ने इस बर्फबारी का खूब मजा लिया। हालांकि, बर्फबारी और बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ।
- 2 / 7
राजस्थान में गुरुवार की दोपहर बाद मौसम में आये बदलाव से कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार जैसलमेर, श्रीगंगानगर,अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ के आसपास इलाकों में बारिश और श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। जैसलमेर में 0.2 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही के साथ 23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तेज ठंडी हवाएं चली जिससे ठंड का अहसास हुआ।
- 3 / 7
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में व्यापक बारिश हुई और सर्वाधिक वर्षा चम्बा जिले में हुई। यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को दी। विभाग ने राज्य में शुक्रवार तक भारी हिमपात और बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने बताया कि चम्बा में 47 मिमी वर्षा हुई जबकि धर्मशाला में 42.8 मिमी, पालमपुर में 34 मिमी, कांगड़ा में 25.7 मिमी और उना में 21.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि मनाली में 14 मिमी और डलहौजी में आठ मिमी वर्षा हुई।
- 4 / 7
प्रतीकात्मक फोटो (फाइल)
- 5 / 7
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने और क्षेत्र में भारी हिमपात के चलते यहां हवाईअड्डे पर विमान सेवाएं बाधित रहने के कारण कश्मीर बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी देश के शेष हिस्सों से कटा रहा। श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि घाटी और जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी हिमपात हुआ।
- 6 / 7
उत्तराखंड के ऊंचाई उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर इलाके फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गये हैं। प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों जैसे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क, औली, मुनस्यारी सहित चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग जिलों के अंदरूनी हिस्सों में ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है।
- 7 / 7
जम्मू कश्मीर में यातायात और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में जवाहर सुरंग और पटनीटॉप इलाकों में बर्फ एकत्रित हो जाने और चार ताजा भूस्खलन के कारण दूसरे दिन भी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा।