-
सलीम खान ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि वह घर में एक व्यक्ति गणेश का नाम बहुत सुना करते थे और जब गणेश घर आता तो उसकी इतनी आवा-भगत की जाती थी, जितनी उनकी भी नहीं होती थी। सलीम खान ने बताया था कि वह समझ नहीं पाते थे कि ये गणेश है कौन? और क्यों इसकी इतनी खातिरदारी तीनों ही बेटे करते हैं।
-
सलमान खान अपने दोनों भाई और पिता सलीम खान के साथ कपिल के शो में आए थे और यहीं उनके पिता ने एक ऐसी पोल खोली की सब सलमान को देखने लगे। इसे भी पढ़ें-सलमान खान की कार में बैठते ही मां सलमा जपने लगती हैं राम-राम, बेटे की ये बात करती है परेशान
-
सलीम खान ने बताया था कि सलमान उनसे दूर न जाने के लिए उनके साथ छोटे से फ्लैट में रहते हैं, जबकि उनके पास फ्लैट की कमी नहीं, लेकिन वह सलीम खान से इतने अटैच हैं कि दूर नहीं रह सकते।
-
सलीम खान ने शो में बताया था कि उनके तीनों ही बच्चे एक समय उनसे ज्यादा गणेश की इज्जत करने लगे थे। इसे भी पढ़ें- 4 साल होती है सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की एक्सपायरी डेट, मां ने कहा था- कोई कितना करेगा इंतजार
-
सलीम खान का कहना था कि गणेश के घर में एंट्री करते ही कोई जूस मंगा रहा होता था कोई चाय। गणेश भाई यहां बैठे-वहां बैठाें सुन-सुनकर वह परेशान हो गए थे।
-
सलीम खान ने बताया था कि वह जब बाहर से आते तो उनको कोई पानी भी नहीं पूछता था और गणेश को लोग सिर पर बिठाए रहते थे। तब उन्होंने तय किया कि वह जान के रहेंगे कि ये है कौन? इसे भी पढ़ें- सलमान खान ने अपनी आत्मकथा न लिखने की बताई वजह, ‘बजरंगबली का भक्त हूं, झूठ नहीं बोल सकता’
-
सलीम खान ने बताया कि तहकिकात पर पता चला कि ये गणेश कोई और नहीं बल्कि पेपर आउट करने वाला इनके कॉलेज का बंदा था। सलीम खान को पूरा माजरा समझ आ गया था कि आखिर उसकी उनसे ज्यादा इज्जत क्यों की जा रही थी।
-
शो में सलीम पोल खोलते रहे और वहां मौजूद उनके तीनों बेटे हंस-हसं कर लोटपोट होते रहे थे। Photos; Social Media
