
रुचा हसब्निस से लीना जुमानी और जनिफर विंगेट टीवी जगत की वो एक्ट्रेसेस हैं, जो निगेटिव रोल करने के बाद भी बहुत फेमस हैं। टीवी सीरिलय में विलेन का कांसेप्ट इन एक्ट्रेसेस ने अपनी खूबसूरती से बदल दिया है। अमूमन फिल्मों में विलेन काफी क्रूर और हार्ड फेस वाले ही बनते रहे हैं, लेकिन टीवी पर खूबसूरत विलेन का कांसेप्ट इन एकट्रेसेस ने शुरू किया है। तो चलिए जानें कौन सी एक्ट्रेसेस विलेन बनकर भी हिरोइनों से ज्यादा फेमस हैं।
काम्या पंजाबी ने सीरियल ‘रेत’, ‘अस्तित्व- एक प्रेम कहानी’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में निगेटिव किरदार किए। उनके निभाए गए कई निगेटिव किरदार आज भी लोगों को याद हैं। यही नहीं बल्कि कुछ किरदारों के नाम से ही काम्या की पहचान बन गई।
टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में एक्ट्रेस लीना जुमानी ने तनु का रोल प्ले किया था। इस निगेटिव किरदार के बाद भी लीना शो की डिमांडिग एक्ट्रेस बन गई थीं।
अनीता हसनंदानी ने टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में निगेटिव रोल प्ले किया था। शो में अनीता वो खूबसूरत विलेन थी जो शो की पॉजिटिव रोल करने वाली एक्ट्रेसेस को भी टक्कर दी थी।
‘साथ निभाना साथिया’ में सीधी-सादी बहू गोपी की टेढ़ी बहन बनी ‘राशी बेन’ यानी रुचा हसब्निस अपनी मासूमियत के साथ निगेटिव रोल निभाया था।
टीवी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने सो ‘बेहद’ में ग्रे शेड रोल प्ले किया था। इस किरदार से जेनिफर को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही का निगेटिव रोल निभाने वाली करिश्मा सावंत भी शो में एंट्री करते ही फेमस हो गई हैं।
टीवी शो में वैंप की बात आती है तो ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कोमोलिका’ का किरदार कोई नहीं भूल पाता। कोमोलिका बनी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपनी खूबसूरती के साथ विलेन के किरदार का एक नया कांसेप्ट पेश किया था। Photos: Social Media