
टीवी सीरियल्स में स्टार्स का रिप्लेसमेंट नई बात नहीं हैं, लेकिन ऐसा कम ही होता है कि स्टार जिस शो को छोड़ दिए, उसमें दोबारा वापसी की।ताे चलिए बताएं कि किन स्टार्स ने अपना शो कभी छोड़ा था और बाद में उसी शो में वापसी की।

रुबीना दिलैक का ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ एक फेमस शो था, लेकिन बीच में रुबीना ने ये शो छोड़ दिया था लेकिन करीब एक साल बाद वह शो में वापस लौट आईं। रुबीन ने पहले स्टोरीलाइन में बदलाव के कारण शो छोड़ दिया था, जो तब शो की आवश्यकता थी, शो में रुबीना उसी किरदार ‘सौम्या सिंह’ के रूप वापसी की।

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर पहले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के दौरान भी वह शो छोड़कर नए शो का हिस्सा बनने के लिए गए थे लेकिन उसके असफल होने के बाद उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ पर वापसी कर ली थी। हालांकि, बाद में वह फिर कपिल के नए शो में नजर नहीं आए।

एफआईआर फेम कविता कौशिक एक समय शो छोड़ दी थीं लेकिन 2013 में शो की रेटिंग गिरने पर शो बंद हो गया था। बाद में एफआईआर के निर्माताओं ने कविता को वापस बुलाया था।

उतरन शो की मेनलीड रश्मि देसाई भी मार्च 2012 में शो छोड़ दी थीं, लेकिन बाद में फिर नवंबर 2012 में उन्होंने शो में वापसी की थी।

स्मृति ईरानी ने तुलसी के रूप में क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आई थीं। स्मृति ने निर्माता एकता कपूर के शो को छोड़ने के बाद कमबैक किया था। उनके शो छोड़ने के बाद उनकी जगह गौतमी कपूर ने तुलसी का किरदार निभाया था। हालांकि, वह बहुत सक्सेस नहीं रहीं तो प्रोडक्शन हाउस और निर्माताओं ने दोबारा स्मृति को शो में वापस लाए थे।

हालांकि, इस शो को छोड़ने के बाद फिर वापस स्मृति टीवी शोज से दूर हो गईं। स्मृति राजनीति में सक्रिय हो गईं और अब बीजेपी के साथ हैं। Photos: Social MEdia