-
रेखा अमून साड़ी में जब भी नजर आती हैं, कंप्लीट एक्सेसरीज के साथ दिखती हैं। साड़ी को कंप्लीट लुक देने के लिए वह पर्स के साथ स्पेशल ज्वेलरीज भी कैरी करती हैं। तो चलिए देखें कि जब वह ग्रीन ड्रेस में नजर आईं तो उनका ओवरऑल फैशन कैसा था।
-
रेखा ने अपनी इस कांजीवरम ग्रीन साड़ी के साथ गोल्डन टच वाला बटुआ कैरी किया था।
-
कपिल शर्मा के रिस्पेशन में जब रेखा पहुंची तो उनका लुक बिलकुल दुल्हन जैसा लगा था। ग्रीन गोल्डन साड़ी संग गोल्डन बटुआ और गोल्डन ज्वेलरी पहनी वह नजर आई थीं।
-
ऐसा नहीं कि रेखा केवल ग्रीन साड़ी ही पहनती हैं, बल्कि डार्क ग्रीन गाउन में भी नजर आ चुकी हैं।
-
रेखा बॉलीवुड की पहली फैशनिस्टा कही जाती हैं। खास बात ये है कि रेखा ने खुद को फैशनिस्टा कहलाने के लिए कभी कुछ भी नहीं पहना।
-
रेखा अमूमन कांजीवरम साड़ियों में ही नजर आती हैं। हालांकि साड़ी की कइ वेराइटी रेखा के पास मौजूद हैं।
-
67 की उम्र में भी रेखा अपनी साड़ियों के साथ खूब एक्सपेरिमेंट्स करती हैं।
-
Photos: Social Media
