-
रेखा अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं अपने बोल्ड बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। कई मौकों पर रेखा ने अपने बातों और अपनी ड्रेसिंग से लोगों को हैरान कर दिया है, लेकिन इस बार जो उन्होंने किया उससे सेलेब्स की पार्टी में रौनक तो आ ही गई, लेकिन लोग उन्हें देखकर हैरान भी खूब हुए।क्योंकि ऐश्वर्या के रिसेप्शन में आना ही उनके लिए बेहद आश्चर्यजनक था।
-
जी हां, ये मौका था ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या की रिसेप्शन पार्टी का। टीवी एक्ट्रेस के रिसेप्शन में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वहां रेखा भी आ सकती हैं।
-
ऐश्वर्या और नील के रिसेप्शन पार्टी में रेखा जब अचानक से स्टेज पर पहुंची तो ऐश का मुंह उन्हें देखकर खुला ही रह गया।
-
ऐश्वर्या ने तुरंत उन्हें झुककर नमस्ते किया तो नील ने पैर छू लिए। रेखा ये देखकर अभिभूत हो गईं और दोनों को गले लगा लिया।
-
ऐश्वर्या और नील के साथ रेखा काफी देर तक रहीं और उनके साथ फोटो शूट भी कराया।
-
रेखा के आते ही पार्टी में एक अलग सी रौनक भी आ गई थी।
-
बता दें कि रेखा ने पहली बार गुम है किसी प्यार के प्रोमो को शूट किया था। इससे पहले कभी वह किसी टीवी शो के प्रोमो शूट नहीं की थीं।
-
Photos: Social Media
