
अंगूरी भाभी सबसे पहले शिल्पा शिंदे ही बनी थीं। उनके शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे को ये रोल मिला है। शिल्पा बिग बॉस विनर भी रही हैं। इन दिनों वह वेब सीरीज में नजर आ रही हैं और उनके एक फेमस वेब सीरीज पौरुषपुर की कुछ तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर नजर आने लगी हैं। इन तस्वीरों में शिल्पा बेहद अलग सी लग रही हैं।

शिल्पा ने पौरुषपुर में मीरावती रानी का किरदार निभाया था। इसमें वह बड़े नथ और मांग टीके के साथ नजर आई थीं। एक बार उनकी सोशल मीडिया पर कुछ और ऐसी ही तस्वीरें नजर आने लगी हैं।

शिल्पा एक तस्वीर में येलो ड्रेस पर यलो टियारा पहने नजर आ रही हैं। उनका ये लुक बहुत पसंद किया जा रहा है।

एक और तस्वीर जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, उसमें शिल्पा व्हाइट ड्रेस पर ऑक्सेडइज्ड ज्वेलरी पहने नजर हैं। इसमें थी शिल्पा ने नथ और मांग टीका पहना हुआ है।

शिल्पा ने केवल नथ के साथ भी अपना फोटो शूट कराया है। इन तसवीरों में शिल्पा का एक अलग ही लुक नजर आ रहा है।

बता दें कि शिल्पा महाराष्ट्रियन हैं और उनके यहां नथ पहने की परंपरा रही है। लेकिन उनकी जो तस्वीरें वायरल हो रही है, वह बिलकुल अलग हैं।

Photos: Social Media