कथा वाचन का लाखों में लेती हैं फीस, जानिए कैसे होती है जया किशोरी के कार्यक्रमों की बुकिंग
- 1 / 11
Jaya Kishori Fees Networth Income: जया किशोरी पिछले करीब 15 सालों से आध्यात्म की दुनिया में सक्रीय हैं। उनके कृष्ण भजन काफी पसंद किये जाते हैं। जया किशोरी एक लोकप्रिय कथावाचक भी हैं। उनके प्रवचनों में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। जय़ा किशोरी के कार्यक्रम देश के लगभग हर राज्य में होते हैं। आइए जानें किस तरह से मिलता है जया किशोरी का प्रोग्राम:
- 2 / 11
जया किशोरी अपना खुद का एक फाउंडेशन चलाती हैं। इस फाउंडेशन का नाम है सेवालय।
- 3 / 11
जआ किशोरी के पिता पंडित शिवशंकर शर्मा बतौर मैनेजर जया किशोरी का सारा काम देखते हैं।
- 4 / 11
जया किशोरी की वेबसाइट iamjayakishori.com पर जाकर कोई भी उनके कार्यक्रमों की जानकारी ले सकता है।
- 5 / 11
अगर किसी को उनका प्रोग्राम लेना है तो वह इस वेबसाइट पर अपना नाम औऱ कॉन्टैक्ट नंबर छोड़ सकता है। जया किशोरी की टीम उससे संपर्क कर प्रोग्राम की जानकारी देती है।
- 6 / 11
यदि कोई चाहे तो जया किशोरी के कार्यक्रम के लिए उनके फाउंडेशन से सीधा संपर्क भी कर सकता है। वेबसाइट पर जया किशोरी के फाउंडेशन का पता औऱ फोन नंबर भी दिया हुआ है।
- 7 / 11
बात अगर जया किशोरी के फीस की करें तो तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक प्रोग्राम के 9 लाख 50 हजार रुपए चार्ज करती हैं। हालांकि उनके वेबसाइट पर फीस से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
- 8 / 11
कार्यक्रम के आयोजक को आधी फीस यानि 4 लाख 75 हजार रुपए एडवांस जमा करने होते हैं। बाकी के पैसे कार्यक्रम पूरा होने के बाद।
- 9 / 11
कार्यक्रमों के जरिए जया किशोरी को जो कमाई होती है उसका काफी बड़ा हिस्सा वह नारायण सेवा संस्थान को डोनेट कर देती हैं। यह संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए काम करती है।
- 10 / 11
जो पैसे बचते हैं उसे वह अपने फाउंडेशन सेवालय को दान कर देती हैं।
- 11 / 11
All Photos: Jaya Kishori Instagram