
जया ने कहा था कि अमिताभ के पास एक नहीं, बल्कि पांच फोन है, लेकिन वह एक भी फोन नहीं उठाते।

जया का कहना था कि अमिताभ को फोन करना हो तो उससे पहले उनके एक नहीं, उनके पांचों फोन पर मैसेज कर इजाजत लेनी होती है।

यह सब सुनकर अमिताभ मुस्कराते हुए केवल जया को देख रहे थे और ऐसे हाव-भाव बना रहे थे जैसे वह बेहद डरे हुए हों।

जया का कहना था कि कई बार ऐसा होता है कि घर में कुछ गंभीर बात हो और अमिताभ को कॉल करो तो ये फोन नहीं उठाते।

बाद में जब घर आकर उन्हें बातों की जानकारी होती है तो वह गुस्साते हैं कि उन्हें क्यों नहीं बताया गया।

जया ने कहा कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाला मामला अमिताभ क्रिएट करते हैं। जया ने कहा कि तब उन्हें फोन चेक करने के लिए कहा जाता है।

केबीसी में श्वेता और उनकी बेटी नव्या ने अमिताभ बच्चन से जुड़े कई राज खोले थे।

नव्या ने कहा था कि नाना को यह पता ही नहीं होता कि नानी पार्लर से क्या सर्विस लेकर आई हैं और वह झूठी ही उनकी तारीफ कर देते हैं।

बेटी श्वेता ने अमिताभ को घर में खेल के दौरान सबसे बेकार एक्टिंग करने वाला बताया था। Photos: Social Media