
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई थीं। इसमें से कई स्टार स्टेज परफॉर्मेंस भी दिए थे। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan), एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने भी ईशा और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी में डांस किया था। 12 दिसंबर 2018 में उदयपुर में हुई रॉयल प्री-वेडिंग कई मायनों में बेहद अलग थी। शाही गाड़ियों, चार्टेड प्लने का हुजूम के साथ मेहमानों का शाही सत्कार सब कुछ देखने लायक था। तो चलिए आपको ईशा की प्री वेडिंग के साथ ही वेडिंग के दिनों की तस्वीरों के साथ कुछ अन्य जानकारियां भी दें।

शादी से पहले ईशा-आनंद का प्री-वेडिंग उत्सव उदयपुर में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी मुंबई में उद्योगपति आनंद पीरामल से मुंबई में हुई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-owner-mukesh-ambani-daughter-isha-ambani-know-all-about-why-superstars-serve-food-in-anand-piramals-mil-nita-ambani-daughter-wedding/1597862/ "> मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने परोसा था खाना, जानिए क्यों </a> )

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रॉयल अंदाज़ में अपनी शादी में पहुंची थीं। विंटेज शाही कार में ईशा की एंट्री हुई थी।

ईशा अंबानी की शादी पर उनके भाई आकाश अंबानी और अनंत अंबानी ने घोड़े पर सवार होकर एंट्री की थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/relince-owner-mukesh-ambani-daughter-isha-ambani-know-5-interesting-facts-abput-nita-amabni-daughter-and-anand-piramal-wife/1596989/ "> खूब चैरिटी करती हैं ईशा अंबानी, जानिए धनकुबेर मुकेश अंबनी की इकलौती बेटी से जुड़ी 5 बातें</a> )

संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े कलाकारों ने शिरकत की थी। इसमें हॉलीवुड की चर्चित सिंगर बियोंसे ने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। ये पहला मौका था जब बियोंसे किसी इंडियन वेडिंग में परफॉर्म दी थी।

ईशा की शादी में प्रियंका और निक जोनास और शाहरुख खान के अलावा कई फिल्मी हस्तियों ने ठुमके लगाए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/akash-ambani-shloka-mehta-wedding-isha-ambani-with-husband-anand-piramal-in-brother-akash-ambani-wedding-here-are-pictures-of-mukehs-neeta-ambani-sons-marriage/938365/ "> Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: सज-धज कर भाई आकाश की दुल्हनिया लेने निकलीं ईशा अंबानी, तैयार है श्लोका मेहता की डोली</a> )

शादी में एश्वर्या राय ने अपने पति अभिषेक बच्चन संग परफार्मेंस दी थी।

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने भी शादी में ठुमके लगाए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-daughter-isha-ambani-whenanand-piramal-mil-nita-ambani-daughter-lost-her-way-to-home/1604176/ "> उस वाकये ने ईशा अंबानी के अंदर भर दिया डर, बीच सड़क रोने लगी थीं मुकेश अंबानी की बेटी </a> )

ईशा अंबानी की शादी के लिए मुम्बई का अंबानी हाउस फूलों और लाइटों से सजाया गया था।

बता दें कि प्री वेडिंग के लिए उदयपुर में अंबानी पररिवार की ओर से 30 चार्टेड प्लेन उतारे गए थे। वहीं मेहमानों को हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक लाने और छोड़ने के लिए एक हजार से अधिक लग्जरी कारों की बुकिंग की गई थीं। जिसमें जगुआर, पोर्च, मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू शामिल थी। (All Photos: Social Media)