
शोले (Sholey) फिल्म के डायलॉग (Sholey Dialogue) से लेकर उसके किरदारों (Sholey Movie Character) तक को लगभग हर कोई जानता है। फिल्म के कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं तो वहीं इस फिल्म के खलनायकों (Sholey Villain) के नाम भी लोगों को अब तक याद हैं। इन्हीं में से एक नाम है सांभा (Sambha)। सांभा का किरदार मैक मोहन (Mac Mohan) ने निभाया था। आजकल सांभा यानि कि मैक मोहन की बेटी (Mac Mohan Daughter) की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

मैक मोहन की बेटी का नाम विनती है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

विनती के एक नहीं बल्कि कई काम हैं और उन्हें हर काम को वह बेहद दिल से करती हैं।

विनती के पिता मैक मोहन एक्टर थे लेकिन विनती खुद एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर हैं। (यह भी पढ़ें: पहली बार पायल रोहतगी को मिट्टी में सने हुए मिले थे संग्राम सिंह, 9 जुलाई को 7 फेरे लेकर एक-दूजे का होगा कपल)

विनती ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम पिता के नाम पर रखा है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम मैक प्रोडक्शन है।

इसके साथ ही विनती एक फांडेशन भी चलाती हैं और उन्हें पेंटिंग का भी काफी शौक है। (यह भी पढ़ें: रांची में साथ पढ़े, कोलकाता में प्यार हुआ, देहरादून में रचाई शादी, यूं सिरे चढ़ा था धोनी का दूसरा प्यार)

विनती घूमने के साथ-साथ नई-नई चीजें एक्स्प्लोर करने की भी काफी शौकीन हैं। (All Photos: Vinati Makijany Instagram)