
धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड के वो रोमांटिक हीरो माने जाते हैं, जिनका चार्म अब तक कायम है। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने पिता को 70 साल की उम्र में भी पर्दे पर रोमांस करने का मौका दिया है। एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान धर्मेंद्र ने अपने उस सपने का जिक्र किया था, जो उन्होंने अपनी शादी से पहले ही देख लिया था।

धर्मेंद्र ने बताया था कि जब उनकी शादी नहीं हुई थी तभी से वह जानते थे कि उनके बेटे होंगे। इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल के बेटे में दिखती है धर्मेंद्र की झलक

धर्मेंद्र का कहना था कि उन्होंने पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर को साथ काम करते हुए देखा था और उनके मन में भी एक्टर बनने की तमन्ना रही थी।

धर्मेंद्र ने बताया था कि राजकपूर को अपने पिता के साथ काम करते हुए उन्होंने भी तय किया था कि वह भी एक दिन अपने बेटों के साथ फिल्म में काम करेंगेे। इसे भी पढ़ें – संपत्ति के मामले में हेमा से पीछे हैं सनी देओल

धर्मेंद्र हंसते हुए बताते हैं कि, ये सपना उन्होंने तब देखा था जब उनकी शादी तक नहीं हुई थी।

धर्मेंद का कहना था सपने में उनके इतना दम था कि भले ही 60 या 70 की उम्र हो गई, लेकिन उनके बेटों ने उसे पूरा करा ही दिया। इसे भी पढ़ें– धर्मेंद्र की पत्नी ने था कहा-आधी इंडस्ट्री विवाहेतर संंबंधों में लगी है

बता दें कि धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी के साथ यमला-पगला-दीवाना, अपने जैसी कई फिल्में साथ की हैं। इसे भी पढ़ें– बहन को बचाने के लिए धर्मेंद्र ने लगा दी अपनी जान

(All Photos: Social Media)