
बीजेपी की विधायक और मंत्री स्वाति सिंह ही नहीं, उनके पति दयाशंकर सिंह भी लखनऊ के सरोजनीनगर से टिकट चाहते हैं। ये मामला इसलिए दिलचस्प है, क्योंकि एक समय पार्टी कमान की बात मानकर पति दयाशंकर ने अपनी सीट बचाने के लिए पत्नी स्वाति सिंह को चुनाव लड़वाया था।

स्वाति सिंह बीजेपी से लखनऊ के सरोजनीनगर की सीट से विधायक हैं और महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

बीबीसी से बातचीत में दयाशंकर सिंह का कहना था कि वह भी सरोजनीनगर सीट से टिकट चाहते हैं।

दयाशंकर सिंह का कहना था कि वह जानते हैं कि उनके कहने से पार्टी ऐसा नहीं करेगी और पार्टी उसी को टिकट देगी जो मजबूत होगा।

दयाशंकर का कहना था कि पिछली बार भी चुनाव में उनकी दावेदारी इस सीट से थी, लेकिन पार्टी के कहने पर उन्होंने अपनी पत्नी स्वाति सिंह को चुनाव लड़वाने में मदद की थी। उनका कहना था कि दावेदारी तो हर समय रहती है। बाक़ी निर्णय पार्टी होगा।

बता दें कि मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण दयाशंकर सिंह पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सके थे। इसलिए अपने बदले वह अपनी पत्नी को मैदान में उतारे थे।

वहीं, दयाशंकर की पत्नी भी सरोजनीनगर सीट के लिए बीजेपी से टिकट चाहती हैं।

पति-पत्नी की एक ही सीट से दावेदारी को बीजेपी किस तरह से सुलझाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा,लेकिन इस दावेदारी से पति-पत्नी एक दूसरे को कमजोर जरूर कर रहे हैं।

बता दें कि, दावेदारी की लड़ाई के बीच ही स्वाति सिंह का एक ऑडिया भी समाने आ गया है, जिसमें वह पति दयाशंकर पर मारपीट का आरोप लगा रही हैं।

हालांकि, एबीपी से बातचीत में स्वाति ने इस मारीपीट वाले ऑडियो को पुराना बताया है। Photos: Social Media