
रोमांटिक फिल्मे भला किसे पसंद नहीं होतीं, लेकिन अगर आप तीन घंटे से ज्यादा रोमांटिंक स्टोरीज की तलाश में हैं तो आपके लिए साल 2021 की कुछ चुनिंदा रोमांटिक वेब सीरीज की लिस्ट यहां मौजूद हैं। रोमांच और रोमांस से भरपूर ये वेब सीरीज पिछले साल खूब चर्चा में थीं।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स के लिए ये फिल्म परफेक्ट हैं। एक्टर सुमित व्यास के साथ निधि सिंह, दोनों ही किरदार 3 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहते हैं और उसके बाद शादी कर लेते हैं। बेहद रोमांटिक फीलिंग्स वाली ये सीरीज है।

ध्रुव सहगल और मिथिला पाल्कर की लिटिल थिंग्स एक शानदार लव स्टोरी है। इस स्टोरी में दिलचस्प मोड़ आपको सीरीज से अलग नहीं होने देंगे।

चीज़केक वेब सीरीज रिलेशनशिप की समस्याओं को सुलझाने पर बेस्ड है और एक ऐसे कपल की कहानी भी है जो एक कुत्ते को रेस्क्यू करने की कोशिश करते हैं। दोनों की शादी टूटने के कगार पर होती है लेकिन इसी कुत्ते की वजह से ऐसा होने से बच जाता है।

एक गरीब और अमीर की लव स्टोरी पर बेस्ड ये वेब सीरीज लीक से हटकर लगेगी। सीरीज में एक गरीब कामकाजी लड़की से एक बिजनेसमैन मोहब्बत कर बैठता है और बाद में दोनों शादी कर लेते हैं। हालांकि इस बीच दोनों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है। यह सीरीज एक कपल की सच्ची मोहब्बत पर आधारित है। फिल्म में शरमन जोशी और आशा नेगी हैं।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले सीजन में विक्रांत मैसी-हरलीन सेठीऔर दूसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला-सोनिया राठी नजर आए हैं। यहां दो दिल टूटे आशिक एक साथ रहते हैं यानी दो लोग जिनका ब्रेकअप हो चुका है। दोनों का प्यार अपने एक्स पार्टनर को जलाने के प्लान के साथ शुरू होता है। सीरीज की कहानी दो प्रेमी जोड़े के लव, ब्रेकअप और कभी खत्म ना होने वाले रोमांस के आसपास घूमती है।

इस सीरीज में प्यार और रोमांस का माहौल बनाने वाली कहानी तो है ही साथ ही म्यूजिक भी लाजवाब है। ये एक ऐसे लड़का और लड़की की कहानी है जिनमें से एक को शास्त्रीय संगीत अच्छा लगता है और दूसरे को वेस्टर्न म्यूजिक। दोनों के बीच कहानी कई दिलचस्प मोड़ लेती है।

टीवी पर पहले ही धमाल मचा चुकी राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी कर ले तू भी मोहब्बत वेब सीरीज में नजर आई है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री और वेब सीरीज की कहानी जबरदस्त रही हैं। Photos: Social Media