
यूपी में कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नाम से मुहिम चला रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी में वह 40% टिकट महिलाओं को देगी। अब तक
यूपी चुनाव में कांग्रेस से प्रियंका गांधी ने जिन महिला उम्मीदवारों को चुना है, वह किसी न किसी कारणवश चर्चित रही हैं। कांग्रेस ने बाउंसर से किसान हितैषी और न्यूज एंकर तक को टिकट दिया है। तो चलिए जानें कांग्रेस की कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों के बारें में।

प्रियंका गांधी ने यूपी में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। खास बात ये है प्रियंका के चुनावी लिस्ट में ज्यादातर वह महिलाएं शामिल हुई जिनका पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं रहा है, हालांकि वह चर्चित चेहरा जरूर रही हैं।

हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अर्चना गौतम को प्रत्याशी बनाया है। वह फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। साउथ कि फिल्मों का वह चर्चित चेहरा रही हैं। 2018 में मिस बिकिनी भी बनीं थीं। अर्चना मेरठ से पढ़ी हैं और पत्रकार बनने की चाहत रखती थीं लेकिन किस्मत उन्हें मॉडलिंग में ले आई और अब वह कांग्रेस की नेता बन गईं।

सपना चौधरी की बाउंसर रही बुलंदशहर के इस्माइलपुर की पूनम पंडित को भी कांग्रेस से टिकट मिला है। पूनम एक इंटरनेशनल शूटर रही हैं। पूनम ने नेपाल में हुए रूरल यूथ गेम में 2018 शूटिंग रेस 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल भी जीता था। पूनम तब घर चलाने के लिए नौकरी करती थीं। बाद में किसान आंदोलन से जुड़ गईं और यहीं से प्रियंका की नजर में वह आईं थीं। पूनम को स्याना सीट से टिकट मिला है।

शाहजहांपुर, नई बस्ती रेती की पूनम पांडेय भी किसान हितैषी से बनकर तब सामने आई थीं जब किसान आंदोलन चल रहे थे। किसान परिवार पूनम का पुलिस की पिटाई के बाद वीडियो वायरल हुआ था। पूनम आशा वर्कर हैं और शाहजहांपुर में CM के सामने मांगपत्र रखने के प्रयास में पुलिस ने उन्हें पीटा था। अब पूनम कांग्रेस की शाहजहांपुर से प्रत्याशी हैं।

निदा अहमद न्यूज एंकर रही हैं। प्रियंका ने उन्हें संभल सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है। निदा पत्रकारिता छोड़ अब विधायकी के चुनाव में जुट गई हैं।

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्वर्गीय राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी को कांग्रेस पार्टी ने साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है। राजीव त्यागी जी की एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हुई थी, तब संगीता ने टीवी चैनलों में नफरत के तत्वों से भरी बहस को इसका जिम्मेदार बताया था और उन्होंने टीवी चैनलों में हेट स्पीच को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी गई थी।

उन्नाव रेप पीड़िता की 55 वर्षीय मां आशा सिंह भी कांग्रेस की प्रत्याशी बन गई हैं। उन्नाव से उन्हें टिकट मिला है। अब वे उन्नाव सीट से प्रत्याशी तो हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है। Photos: Social Media