
रोहिताश गौड़ को सबसे ज्यादा पहचान किसी सीरियल से मिली तो वह है, भाभी जी घर पर हैं। लेकिन रोहिताश इस शो से पहले कई सीरियल और फिल्म में नजर आ चुके हैं। करीब 12 फिल्मों में रोहिताश अब तक काम कर चुके हैं।

मनमोहन तिवारी बनने से पहले रोहिताश गौड़ 2009 में लापतागंज सीरियल से जुड़े मुकुंदीलाल बने थे।

रोहिताश की पहली फिल्म 2001 में आई वीर सावरकर थी जिसमें वह वीर सावरकर के भाई का रोल निभाए थे।

इसके बाद वो प्रथा’, ‘पिंजर’, ‘धूप’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘3 इडियट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और ‘पीके में नजर आए थे।

इन सभी फिल्मों में रोहिताश के रोल की तारीफ तो हुई, लेकिन पहचान उन्हें भाभीजी शो से ही मिली।

मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश दो बेटियों के पिता हैं।

Photos: Social Media