
अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी की शादी कोरोना के कारण टल रही थी, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद थी कि दोनों 2022 में शादी कर लेंगे, लेकिन अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबर आ गई है। पलक ने ब्रेकअप की पुष्टी भी कर दी है।

बता दें कि पलक और अविनाश ने रोका के बाद एक रेस्त्रां भी खरीदा था। पलक का कहना है कि ये रेस्त्रां पहले ही बंद हो गया था।

पलक ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह अब इस रिश्ते से आगे बढ़ चुकी हैं।

बता दें कि अविनाश का सबसे पहला अफेयर रुबीना दिलैक के साथ हुआ था, लेकिन रिश्ते से रुबीना अलग हो गई थीं, क्योंकि उनका आरोप था कि अविनाश ने उन्हें धोखा दिया था।

इस ब्रेकअप के बाद रुबीना एक साल तक डिप्रेशन में भी रही थीं।

रुबीना से अलग होने के बाद अविनाश ने शामली देसाई से साल 2015 में शादी की थी, लेकिन दोनों का साल 2018 में तलाक हो गया था।

तलाक के बाद अविनाश की लाइफ पलक की एंट्री हुई थी। दोनों चार साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे और अविनाश पलक से दूसरी शादी करने वाले थे, लेकिन इस बीच ब्रेकअप ने सारे प्लान पर पानी फेर दिया।

Photos: Social Media