
Leaders Inter-religious Marriage: भारतीय राजनीति में लव-जेहाद पर हमेशा ही बवाल होता है, लेकिन बात जब घर में खुद की बेटी या बेटे की शादी की आती है तो वह धर्म को आड़े नहीं आने देते। यहां कुछ ऐसे ही राजनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके घर में दामाद या बहू दूसरे धर्म से आए हैं।

भाजपा के कद्दावर नेता रह चुके रामलाल गुप्ता की भतीजी श्रेया गुप्ता ने अपने लिए फैजान करीम को पति के रूप में चुना है। रामलाल गुप्ता ने मुस्लिम दामाद को स्वीकार भी किया था और शादी में वर-वूध को अपना आशीर्वाद भी दिया था।


जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे फारुख अब्दुला के दामाद हिंदू हैं। फारुख की बेटी सारा अब्दुला ने राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट से शादी की है।

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी और बहू दोनों ही हिंदू हैं। मुख्तार की पत्नी का नाम सीमा नकवी है। मुख्तार के बेटे अरशद ने भी अपने लिए हिंदू पत्नी ही चुना है। मुख्तार की बहू का नाम सुमाना नकवी है। ( हिन्दू बॉयफ्रेंड को छोड़कर इन एक्ट्रेसेस ने चुना था खुद के लिए मुस्लिम पति, कुछ ने बॉलीवुड को भी कह दिया था अलविदा )


टीएमसी नेता और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी हिंदु बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। हालांकि हाल ही में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है।(All Photos: Social Media)