
इमली का मेन लीड रोल पाने की राह सुंबुल तौकीर खान के लिए आसान नहीं थी। अपने पहले प्रोजेक्ट तक पहुंचने के लिए संबल ने बहुत स्ट्रगल किया है। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुंबुल अपनी रील और रियल लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी।

सुंबुल ने बताया था कि वह अपने पापा के बिना नहीं रह सकती हैं। पिता से अलग जब वह शूटिंग करती हैं तो वह बहुत अकेला फील करती हैं। इसे भी पढ़ें- Imlie फेम मालिनी की असल जिंदगी भी है दर्दभरी, चार साल में ही पति से बिछड़ गई थीं मयूरी देशमुख

सुंबुल ने बताया था कि जब वह 6 साल की थी, तब उनके पैरेंट्स का डिवोर्स हो गया था।

तब से उनके पिता ही उनकी और उनकी बहन की देखभाल करते रहे हैं। सुंबुल का कहना था कि उनके पापा उनके मां और पिता दोनों हैं।

सुंबुल का कहना था कि उनके पापा उनके और उनकी बहन के लिए ब्रेकफास्ट बनाकर, स्कूल के लिए तैयार कर दिया करते थे। फिर वे ऑफिस जाते थे। इसे भी पढ़ें- ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम अंगूरी भाभी समेत इन एक्ट्रेसेस ने भी कम उम्र में की थी शादी, 4 ने लिया था तलाक

सुंबुल का कहना था कि अब उनकी ख्वाहिश है कि वो भी अपने पापा के लिए कुछ करें। वह अपने पापा के लिए मुंबई में घर खरीदना चाहती हैं। सुंबुल का कहना था कि वह मुंबई में किराए के मकान में रहती हैं और मुंबई आने से पहले सबकुछ उनके पिता ने बेच दिया था।

सुंबुल ने बताया था कि वह उस दौर से भी गुजर चुकी हैं जब वह मुंबई में सिर्फ वड़ा पाव खाकर अपने दिन गुजारी थीं।

बता दें कि सुंबुल, आयुष्मान खुराना संग आर्टिकल 15 में भी नजर आ चुकी हैं।

सुंबुल चाहती हैं कि वह बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का हुनर दिखा सकें। Photos: Social Media