
धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) का कमबैक जबरदस्त रहा है। उनकी फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ (Class of 83) से फिल्म ‘लव हॉस्टल’ (Love Hostel) और ‘आश्रम’ वेब सीरीज (Ashram Web Series) को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ‘आश्रम’ में उनके बाबा निराला (Bobby Deol as Baba Nirala) के किरदार ने बॉबी देओल की एक अलग पहचान बना दी है। हाल ही में रिलीज हुई ‘आश्रम 3’ (Ashram 3) को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) संग कई बोल्ड सीन (Bobby Deol and Esha Gupta Bold Scene) दिए हैं।

अब बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह किन्हें अपना एडवांटेज मानते हैं और उनसे क्या सीख मिलती है।

बॉबी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने बच्चों को अपना एडवांटेज मानते हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।

बॉबी ने कहा कि मेरे बच्चे ओटीटी पर काफी कंटेंट देखते हैं और उन्हें देखकर ही मुझे यह समझने में आसानी होती है कि आज के युवाओं को किस तरह का कंटेंट देखना पसंद है। (यह भी पढ़ें: जब अच्छे ऑडिशन के बाद भी रिजेक्ट हो जाते थे Ashram 3 के ‘भोपा स्वामी’, छत छिन जाने का भी सताता था डर)

इससे यह पता चलता है कि आज के दर्शक या युवा जो ओटीटी पर इतना समय बिताते हैं, वह किस तरह का कंटेंट चाहते हैं।

बॉबी ने यह भी कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट को करना या ना करना मेरा फैसला होता है लेकिन मेरे बच्चे भी मेरे फैसले में मुझे सपोर्ट करते हैं। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 में ईशा गुप्ता संग इंटीमेट सीन करते हुए नर्वस थे बॉबी देओल, इस तरह हुए थे कंफर्टेबल)

बता दें कि अब बॉबी देओल दो नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इनमें से एक है पेंटहाउस जो नेटफ्लिक्स की ओर से बनाई जा रही है तो वहीं दूसरी है फिल्म एनिमल। (All Photos: Bobby Deol Instagram)