
यूपी में सियासी जमीन तलाश रहे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के रूप में तगड़ा मोहरा मिल गया है।

बाहुबली नेता और पांच बार विधायक रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन AIMIM में पिछले दिनों लखनऊ में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई थीं।

प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट पर अतीक अहमद का तगड़ा वोट बैंक है। अतीक यहां से एक बार अपने भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी जिता चुके हैं।

अतीक की पत्नी के चुनाव मैदान में आने से सपा के परंपरागत मुस्लिम वोटों में सेंधमारी हो सकती है।

कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाइस्ता परवीन ने अखिलेश यादव पर सबसे पहले निशाना साधा था। शाइस्ता ने अखिलेश पर आरोप लगाया था कि वह मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समझते हैं।

बता दें कि शाइस्ता योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ खड़ी हो रही हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने शाइस्ता परवीन को बीजेपी और सपा के लिए एक चुनौती बना दिया है। सपा ने अभी इस सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। Photos: Social Media