
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव से लेकर कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक और उर्मिला मातोंडकर तक कई ऐसी राजनेता इंडियन पॉलिटिक्स में हैं, जिन्होंने प्यार के आगे जाति और धर्म को तवज्जो नहीं दिया है। तो चलिए जानें इस लिस्ट में किन राजनेताओं का नाम शामिल है।

मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने भी लव मैरिज की है। अपर्णा शादी से पहले बिष्ट फैमेली से बिलांग करती थीं।

अलका लांबा ने लोकेश कपूर से शाी की थी, लेकिन अब दोनों का अलगाव हो चुका है। अलका अपने बेटे की सिंगल मदर हैं

प्रियंका गांधी ने भी रॉबर्ट वाड्रा से प्रेम विवाह किया है।

पूमन महाजन ने आनंद राव वाजेंदला से शादी की है।

उर्मिला मंतोंडकर ने खुद से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है।

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने सपा के पूर्व नेता अनिल यादव से शादी की है।

ईशा कोप्पिकर ने होटल व्यवसायी टिम्मी नारंग से लव मैरिज की है। PHotos: Social Media