-

वैलेंटाइन वीक खत्म होते ही अगर आप भी हर जगह प्यारभरे नज़ारों से परेशान हो जाते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं! फरवरी का महीना सिर्फ रोमांटिक कपल्स के लिए नहीं, बल्कि सिंगल्स और ब्रेकअप के दर्द से उबर रहे लोगों के लिए भी कुछ खास लेकर आता है। हम बात कर रहे हैं एंटी-वैलेंटाइन वीक की। एंटी-वैलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए है, जो हाल ही में ब्रेकअप से गुजरे हैं या जो प्यार में यकीन नहीं रखते।
-
यह 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाता है और इसमें हर दिन का एक अलग महत्व होता है। इस हफ्ते के सात दिन उन लोगों को प्यार के ओवरडोज से छुटकारा पाने का मौका देते हैं, जिन्हें वैलेंटाइन वीक रास नहीं आता। आइए जानते हैं इस अनोखे हफ्ते के बारे में विस्तार से।
-
एंटी-वेलेंटाइन वीक 2025 कैलेंडर
15 फरवरी – स्लैप डे (Slap Day)
16 फरवरी – किक डे (Kick Day)
17 फरवरी – परफ्यूम डे (Perfume Day)
18 फरवरी – फ्लर्ट डे (Flirt Day)
19 फरवरी – कन्फेशन डे (Confession Day)
20 फरवरी – मिसिंग डे (Missing Day)
21 फरवरी – ब्रेकअप डे (Breakup Day) -
एंटी-वेलेंटाइन वीक 2025 के हर दिन का महत्व
1. स्लैप डे (Slap Day) – 15 फरवरी
अगर आपका एक्स आपको धोखा देकर गया है और आपको उस रिश्ते की कड़वाहट से बाहर निकलना है, तो यह दिन आपके लिए है। हालांकि, हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते, लेकिन आप अपने जीवन से उस इंसान की यादों को हटाकर उन्हें एक ‘मैटाफोरिकल’ थप्पड़ जरूर दे सकते हैं। -
2. किक डे (Kick Day) – 16 फरवरी
जिस तरह स्लैप डे में एक्स की यादों को थप्पड़ मारकर दूर किया जाता है, उसी तरह किक डे पर उन सभी टॉक्सिक यादों को लात मारकर जिंदगी से बाहर निकाल दिया जाता है। चाहे वह कोई पुराना गिफ्ट हो, एक्स से जुड़ी तस्वीरें हों, या फिर उनके दिए गए झूठे वादे – सबको अपनी जिंदगी से निकाल दें। -
3. परफ्यूम डे (Perfume Day) – 17 फरवरी
अब जब आपने नेगेटिव चीजों को अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया है, तो बारी आती है खुद को खुश करने की। ह दिन खुद को स्पॉइल करने और एक नया फ्रेश स्टार्ट देने के लिए मनाया जाता है। परफ्यूम डे पर खुद को नई खुशबू से तरोताजा करने का मौका दें। इस दिन अपनी पसंद का बढ़िया परफ्यूम खरीदें, खुद से प्यार करना सीखें और खुद को स्पेशल ट्रीट दें। -
4. फ्लर्ट डे (Flirt Day) – 18 फरवरी
अगर आप अब तक प्यार में मिले धोखे को लेकर दुखी थे, तो अब समय है उसे भूलकर आगे बढ़ने का। प्यार में धोखा खाने के बाद अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी से रोमांच खत्म हो गया है, तो फ्लर्ट डे आपको फिर से मस्ती करने का मौका देता है। इस दिन आप नए लोगों से मिल सकते हैं, हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग कर सकते हैं और अपनी सोशल लाइफ को फिर से एंजॉय कर सकते हैं। -
5. कन्फेशन डे (Confession Day) – 19 फरवरी
कन्फेशन डे वह दिन है जब आप अपने दिल की बात कह सकते हैं। अगर आपको किसी से अपने प्यार का इजहार करना है, तो यह दिन बेहतरीन है। साथ ही, अगर आपने किसी को दुख पहुंचाया है या कोई पुरानी गलती की है, तो इस दिन माफी मांगकर अपने रिश्ते सुधार सकते हैं। -
6. मिसिंग डे (Missing Day) – 20 फरवरी
मिसिंग डे पर आप अपने उन खास लोगों को याद कर सकते हैं जो आपकी जिंदगी में कभी बहुत महत्वपूर्ण थे, लेकिन अब दूर हो गए हैं। यह कोई पुराना दोस्त, कोई एक्स या फिर परिवार का कोई सदस्य हो सकता है। इस दिन आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और किसी को यह बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं। -
7. ब्रेकअप डे (Breakup Day) – 21 फरवरी
ब्रेकअप डे एंटी-वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है और यह उन लोगों के लिए है जो किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंसे हुए हैं। अगर आप अपने रिश्ते में खुशी महसूस नहीं कर रहे हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यह दिन उस रिश्ते को खत्म कर एक नई शुरुआत करने का सही मौका है।
(यह भी पढ़ें: इन देशों में वैलेंटाइन डे पर निभाए जाते हैं अजीबोगरीब रिवाज, कहीं जलाई जाती है फोटो, तो कहीं लड़की पिता-भाई को देती है ये तोहफा)