
Alia Bhatt Pregnancy: जब से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर दी है कि वह मां (Alia Bhatt Pregnant) बनने वाली हैं, तभी से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सेलिब्रिटी से लेकर फैंस तक आलिया और रणबीर को बधाई दे रहे हैं। आलिया की अचानक से प्रेग्नेंसी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए कई मायनों में साल 2022 स्पेशल है। ऐसा क्यों हैं, आइये डालते हैं एक नजर – (Photo: Alia Bhatt Instagram)

आलिया और रणबीर के लिए यह साल इसलिए भी स्पेशल है कि जहां पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, वहीं फरवरी में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर की शादी हुई है। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध हैं। दोनों परिवारों के लिए यह पल बेहद खास था। (Photo: Alia Bhatt Instagram)

9 सितंबर को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन व अन्य स्टार्स से लैस फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने जा रही है। 15 जून को ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसकी जमकर तारीफ हुई है। यह आलिया और रणबीर, दोनों के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और इसे 300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। (यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Pregnancy: मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, फोटोज शेयर इस अंदाज में दी प्रेग्नेंसी की खबर)

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर भी 24 जून को रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को भी खूब प्यार मिला और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसमें रणबीर कपूर अलग ही अंदाज में नजर आने वाले हैं। इसका बजट 150 करोड़ है।

आलिया भट्ट हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और हाल ही में वह फिल्म की शूटिंग करके लौटी हैं। आलिया हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से डेब्यू कर रही हैं। (Photo: Alia Bhatt Instagram) (यह भी पढ़ें: Shamshera में रणबीर कपूर से पहले, इन फिल्मों में खुद के ही बाप बन चुके हैं ये एक्टर्स)

अब आज ही आलिया ने यह जानकारी दी है कि वह मां बनने वाली हैं। उनकी डिलीवरी की उम्मीद अगले साल की शुरुआत में की जा रही है। (Photo: Alia Bhatt Instagram)