
तलाक के बाद बहुत सी एक्ट्रेसेस जहां सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं, वहीं कुछ एक्ट्रेसेस को दोबारा प्यार हुआ और वे लिव-इन में रह रहने लगीं। तो चलिए जानें की तलाक के बाद कौन सी एक्ट्रेसेस लिव-इन में रही हैं।

मसबा गुप्ता ने मधु मंटेना वर्मा से साल 2015 में शादी की थी, लेकिन साल 2019 में उनका तलाक हो गया और अब वह अदिति राव के एक्स हसबैंड सत्यदीप मिश्रा के साथ लिव-इन में हैं।

टीवी एक्ट्रेस दिलनाज ईरानी भी तलाक के बाद खुद से दस साल छोटे पर्सी ककरिया के साथ लिव-इन में हैं।

अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि कोचलिन इजराइली क्लासिकल पियानिस्ट बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिव-इन में रहीं और वह अब हर्शबर्ग के बच्चे की मां भी हैं। दोनों ने शादी नहीं की है।

मलाइका अरोड़ा भी तलाक के बाद खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ लिव-इन में हैं।

एक समय रश्मि देसाई भी नंदिश संधू से तलाक लेने के बाद अरहान खान के साथ लिव-इन में थीं, हालांकि, दोनों का अब अलगाव हो चुका है।Photos: Social Media

सुजैन खान की भी ऋतिक रौशन से तलाक के बाद रुमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नाम की चर्चा है।