
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय वोग मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और आपसी बॉडिंग पर खुल कर बात की थी।

साल 2007 में ऐश और अभिषेक ने शादी की थी। शादी के 14 साल हो गए और हर रात अभिषेक ऐश्वर्या राय से माफी मांगने के बाद ही सोते हैं।

ऐश ने बताया था कि दोनों के बीच एक खास बॉडिंग है, जिसे बताने की जरूरत नहीं होती।

दोनों ने ही इस बात को माना था कि आम कपल की तरह उनके बीच भी कई लड़ाईयां होती थीं।

ऐश ने कहा कि ये लड़ाईयां नहीं बल्कि एक तरह की असहमति थी और ये भी न होता तो शायद लाइफ बोरिंग सी होती।

अभिषेक का कहना था कि इन लड़ाईयों के बीच ही हमने एक रात ये तय किया कि वे कभी लड़ कर नहीं सोएंगे।

अभिषेक का कहना था कि तब से ही वह हर रात ऐश से दिन भर की हर गलती के वह सॉरी कह देते हैं। अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वैसे भी महिलाएं अपनी गलती नहीं मानती हैं इसलिए ज्यादातर लड़ाईयों में वे ही माफी मांग लेते हैं।

Photos: Social Media