Maruti Suzuki ने मार्केट में पेश की 4.99 लाख की Baleno
- 1 / 5
मारुति ने भारत में बनी अपनी पहली कार बलेनो 26 अक्टूबर को लॉन्च कर दी। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है। इसका टॉप मॉडल 8.11 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) का आएगा। बलेनो का मुकाबला ह्युडै की आई20, होंडा जैज और फॉक्सवैगन पोलो जैसी कारों से होगा। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
- 2 / 5
मारुति सुजुकी की नई कार बलेनो हैचबैक अपनी लॉन्चिंग को लेकर पहले ही काफी सुर्खिया बटोर चुकी है। ख़बर है कि कंपनी इस कार को भी अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए ही बेचेगी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
- 3 / 5
आपको बता दें कि बलेनो को यूरोपीय बाजार में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। वहां इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड बूस्टर इंजन लगाया गया है। वहीं भारत में बलेनो को पेट्रोल तथा डीजल वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
- 4 / 5
डीजल मॉडल में 1.3-लीटर मल्टीजेट इंजन लगाया गया है और पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर का के-सिरीज इंजन लगाया गया है। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
- 5 / 5
एकदम नए प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई बलेनो में 355 लीटर का बूट स्पेस है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर है तथा कार में 15 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। यह मारुति सुजुकी की पहली कार होगी जिसमें सीवीटी सुविधा दी गई है। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
No Comments.