पहली बार खरीद रहे कार, इन खास बातों का रखें ख्याल
- 1 / 5
पहली बार अपने लिए कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। यह आपको कार चुनने और उसे लेने में सहायता करेंगे। कार अगर लोन से ले रहे हैं तो उसकी ईएमआई का विशेष ध्यान रखें कहीं ऐसा न हो कि ईएमआई देना ही भारी पड़ जाए। इसलिए अपनी इनकम और खर्चे के मुताबिक कार चुनें और उसके लिए लोन भी उसी के मुताबिक लें। कार पर सिर्फ उतना ही लोन लें जितने की ईएमआई देने से आपका बजट खराब न हो।
- 2 / 5
कम मेंटेनेंस: किसी भी कार को खरीदने से पहले यह देखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है कि कहीं उसका मेंटेनेंस ज्यादा तो नहीं है। ऐसा न हो कार की जब सर्विस कराने जाएं तो आपकी जेब ज्यादा ढ़ीली हो जाए।
- 3 / 5
हाई रिसेल वेल्यू: किसी भी कार को लेने के लिए सिलेक्ट करने से पहले देख लें कि मार्केट में किस कार की रिसेल वेल्यू ज्यादा है। मतलब जब आप कार बदलना चाहें तो उसकी आपको अच्छी खासी कीमत मिल जाए।
- 4 / 5
पुरानी कार का ऑप्शन: नई कार लेने से पहले मार्केट में देख लें कि आप जिस कार को खरीदना चाह रहे हैं क्या वह अच्छी कंडीशन में पुरानी मिल सकती है। अगर मिल जाए तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि बाद में इसकी आपको रिसेल वेल्यू ज्यादा मिलेगी।
- 5 / 5
पेट्रोल और डीजल: अगर आपकी रनिंग कम है तो आप पेट्रोल गाड़ी खरीदें क्योंकि उसमें आपको सीएनजी का भी ऑप्शन मिल जाएगा। अगर रनिंग ज्यादा है और ऐसी जगह जाते हैं जहां सीएनजी नहीं है, तो डीजल गाड़ी खरीदें। यह आपके लिए अच्छा विकल्प होगा।
No Comments.