
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को हॉर्स राइडिंग का बेहद शौक है और कई बार वह अपनी इस चाहत का जिक्र कर चुकी हैं। अब वह हॉर्स राइडिंग सीख भी रही हैं।

हॉर्स राइडिंग सीखने की एक झलक शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

शिवांगी कई बार यह कह चुकी हैं कि उन्हें हॉर्स राइडिंग का बेहद शौंक है। साथ ही उन्होंने एक हॉर्स खरीदने की इच्छा भी जाहिर की थी।

शिवांगी ने हॉर्स राइडिंग की झलक शेयर करते हुए बताया है कि इस घोड़े का नाम बादशाह है।

शिवांगी ने यह नहीं बताया है कि यह घोड़ा उन्होंने ही खरीदा है या नहीं लेकिन उनकी कैप्शन से ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने इस घोड़े को खरीद लिया है।

फिलहाल शिवांगी खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन में शामिल हो रही हैं।

अगले कुछ दिनों में ही इस शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी। (All Photos: Shivangi Joshi Instagram)