
Upcoming Movies on OTT: मई के महीने में ओटीटी (OTT) पर द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और पंचायत 2 (Panchayat 2) जैसी कई चर्चित फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हुईं। इस महीने के बचे दिनों में भी कुछ बड़ी फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी। आइए डालते हैं नजर मई के बचे हुए दिनों में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज पर एक नजर:

जॉन अब्राहम की Attack 27 मई को जी 5 पर रिलीज होगी

ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 भी 27 मई को रिलीज हो रही है। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।

Ashoka Vanamlo Arjuna Kalyanam 27 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज होगी।

Star Wars : Obi Wan Kenobi 25 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

26 मई को नेटफ्लिक्स पर Shaman King रिलीज होने जा रही है।

निर्मल पाठक की घर वापसी 27 मई को सोनी लिव पर देख सकते हैं।

स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 4 27 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

31 मई को द ग्रुज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।