
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक वक्त था जब उनकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) की लव स्टोरी के चर्चे हुआ करते थे। दोनों ने खुलकर इस रिलेशनशिप को स्वीकार किया था।

कई साल पहले एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने बताया था कि उन्होंने अमृता सिंह की कोई फिल्म नहीं देखी है। बस एक शॉट देखा था।

उस शाॅट में अमृता अनिल कपूर के साथ बॉक्सिंग कर रही थीं और उनकी बॉक्सिंग स्किल्स बेहद कमाल की लग रही थीं।

उस वक्त मैंने सोचा कि ये अनिल कपूर के साथ ऐसा कर रही हैं तो मेरा क्या हाल करेंगी। यह सोचकर मैंने टीवी बंद कर दिया।

साथ ही रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें जिंदगी में पहली बार तब शर्म आई थी जब वह अमृता सिंह से मिले थे।

वह इतना शर्मा रहे थे कि 10-15 मिनट तक एक शब्द भी नहीं बोले थे, केवल अमृता ही बात कर रही थीं।

बता दें कि रवि शास्त्री और अमृता सिंह एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन रवि चाहते थे कि अमृता शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना लें और घर पर रहें। इसके चलते दोनों का रिश्ता टूट गया। (All Photos: Social Media)