
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और फिल्म ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ की कमाई (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office) की है। कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार कार्तिक को अपनी मां से डांट खानी पड़ी थी।

दरअसल भूल भुलैया 2 फिल्म की शूटिंग शुरू करने के दौरान कार्तिक आर्यन के हाथ में चोट लग गई थी।

कहा गया था कि कार्तिक को बाइक की वजह से चोट लगी है इसलिए कार्तिक की मां उनसे नाराज थी।

कार्तिक एक बाइक लेने की जिद कर रहे थे लेकिन उनकी मां इसके पक्ष में नहीं थीं और वह नहीं चाहती थीं कि कार्तिक बाइक लें।

चोट लगने के बाद जब कार्तिक आर्यन फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर जा रहे थे और उन्होंंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि चोट लगने पर मां के पास रहना पसंद है लेकिन फिल्म की वजह से दूर जाना पड़ रहा है।

इस पर उनकी मां ने कहा था कि तुम चाहे मुझे जितना भी मस्का लगा लो लेकिन मैं तुम्हे बाइक खरीदने की अनुमति नहीं दूंगी।

इसके बाद कार्तिक आर्यन रोने लगे थे और रोते हुए इमोजी पोस्ट की थी। बता दें कि कार्तिक आर्यन अपनी मां से पूछे बगैर कोई महत्वपूर्ण काम नहीं करते हैं। (All Photos: Kartik Aaryan Instagram)