
Urfi Javed: उर्फी जावेद मनोरंजन जगत का चर्चित चेहरा हैं। अकसर वह किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अंग्रेजी में अपने नाम की स्पेलिंग (Uorfi Javed) बदली तो भी चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया में लाखों फॉलोअर्स वालीं उर्फी को कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है।

दरअसल एक यूजर उर्फी जावेद को ट्रोल करते हुए कहने लगा कि ये अगली राखी सावंत है। इस कमेंट पर उर्फी भड़क गईं।

उर्फी ने इसपर पलटवार करते हुए लिखा – सिर्फ इसलिए कि तुम्हें कुछ विदेशी ब्रांड्स के नाम पता हैं, सिर्फ इसलिए कि अपनी तस्वीरों पर विंटेज फिल्टर लगाना जानते हो तो तुम मेरी बेइज्जती कर सकते हो क्या।

राखी सावंत सावंत से तुलना पर उर्फी ने लिखा- वह एक लेजेंड हैं। तुम लोग सिर्फ उन्हें उनके पहनावे को लेकर ट्रोल करते हो और फिर फेमिनिज्म पर भी शेखी बघारते हो।

उर्फी ने आगे लिखा कि अगर तुम्हें लगता है कि राखी से तुलना करके तुम मेरी बेइज्जती कर रहे हो तो ये तुम्हारे चरित्र को ही दिखाता है।

बता दें कि उर्फी जावेद और राखी सावंत दोनों को उनके बयानों और कपड़ों के लिए अकसर ट्रोल किया जाता है।

ब्लू ड्रेस में उर्फी जावेद।

फोटो- सोशल मीडिया