टीवी की ‘प्रेरणा’ ने रेड बिकिनी में दिए पोज, फैंस के बीच वायरल हुई तस्वीरें
- 1 / 7
एरिका फर्नांडिस आज एक ऐसा नाम है जिसने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है। एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी के 2' में एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं। सीरीयल में अनुराग का किरदार निभाने वाले एक्टर पार्थ सामंथन के साथ अफेयर की चर्चा के बीच एरिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। एरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से एरिका मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं। एरिका ने मालदीव वेकेशन से रेड बिकिनी में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं।(All Pics: Erica Fernandes Instagram)
- 2 / 7
तस्वीरों में एरिका फर्नांडिस पानी में पोज देती दिख रही हैं। एरिका रेड कलर की बिकिनी में फैंस को काफी हॉट लग रही हैं।
- 3 / 7
इस फोटो में एरिका फर्नांडिस अंडर वॉटर सेल्फी लेती दिख रही हैं। एरिका की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर उनके फैंस के ढेरों कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं।
- 4 / 7
एरिका के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वह 'कसौटी जिंदगी के 2' के अलावा टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आ चुकी हैं। इस सीरियल में वह डॉक्टर सोनाक्षी बोस दीक्षित का किरदार में थीं।
- 5 / 7
टीवी सीरीयल्स के अलावा एरिका फर्नांडिस कई तमिल, तेलगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
- 6 / 7
फिलहाल जिस सीरीयल 'कसौटी जिंदगी की 2' में एरिका काम कर रही हैं वह टेलीविजन के पॉपुलर शो में से एक है। इस शो में दर्शकों को पार्थ-एरिका की जोड़ी काफी पसंद है।
- 7 / 7
पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि एरिका रियल लाइफ में भी पार्थ को डेट कर रही हैं।