
बीमारियों या बड़े-बड़े हादसों से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि स्टार्स भी जूझते हैं। टीवी की कई एक्ट्रेसेस (TV Actresses) ऐसी हैं जो कभी न कभी जिंदगी के ऐसे मोड़ पर पहुंच गई थीं जहां उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें क्या करना चाहिए। कोई डिसऑर्डर से जूझ रहा था तो कोई सुसाइड करने का प्लान बना बैठा था। इनका खुलासा इन टीवी एक्ट्रेसेस ने खुद किया था। आईये नजर डालते हैं इनकी जिंदगी से जुड़े इन खुलासों पर –

हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस सृति झा मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह कबूल कर चुकी हैं कि वह असेक्शुअल यानि अलैंगिक हैं। उन्होंने एक कविता और गाने के जरिए यह कहा था।

टीवी के नंबर शो ‘अनुपमा’ में लीड कैरेक्टर कर रहीं रूपाली गांगुली बच्चा ना होने की समस्या से जूझ चुकी हैं। एक इंटरव्यू में रूपाली ने कहा था कि वह थायराइड से ग्रस्त हैं और इसकी वजह से फर्टिलिटी काउंट काफी गिर जाता है। ऐसे में बच्चा पैदा करने में बेहद परेशानी हुई थी। वह अपने बेटे को एक वरदान मानती हैं।

सुमोना चक्रवर्ती यह खुलासा कर चुकी हैं कि वह एक ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं जिसमें यूट्रस का साइज बड़ा हो जाता है। वह इसके चौथे स्टेज से जूझ रही हैं लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से उस बीमारी पर कंट्रोल किया हुआ है।

जैस्मिन भसीन ने ‘बिग बॉस 14’ में रहते हुए यह खुलासा किया था कि जब वह काम के लिए स्ट्रगल कर रही थीं और काम नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सुसाइड करने का मन बना बना लिया था।

बालिका वधू से फेम पाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर वजन बढ़ने की समस्या से जूझ चुकी हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह अपना वेट कम नहीं कर पा रही हैं और खानपान पर भी कंट्रोल नहीं कर पा रही हैं। हालांकि अब वह अपना वजन घटा चुकी हैं और फिट हैं।

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ चुकी हैं। साथ ही वह डिप्रेशन में भी चली गई थीं। हालांकि अब वह पूरी तरह रिकवर हो चुकी हैं। (All Photos: Social Media)