
बंगलूर। बंगलूर के रेस्तरां में कन्नड़ न बोलने पर कुछ उत्पातियों ने मणिपुर के तीन युवकों पर किया हमला। (फोटो: एक्सप्रेस)

प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार रात को कोठानूर के पास बायरथी क्रास के एक रेस्तरां में तीनों मणिपुरी युवक खाना खा रहे थे तभी स्थानीय लोगों से कुछ कहासुनी के बाद यह घटना हुई। (फोटो: एक्सप्रेस)

यह हमला मंगलवार रात को किया गया था। हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (फोटो: एक्सप्रेस)

हमले के शिकार मणिपुरी युवकों- टी मिशेल लामजतांग हाओकिप (26) नगमकोलेन हाओकिप (28) और राकी किपगेन (25) ने इस हमले की रपट लिखा दी है। (फोटो: एक्सप्रेस)