
किरदार के मुताबिक कई बार स्टार्स खुद को अपने करेक्टर में इतना ढाल लेते हैं कि, पर्दे पर उनकी रील लाइफ भी रियल लगने लगती है। लेकिन असल में इन स्टार्स की रील और रियल लाइफ बिलकुल ही अलग होती है। खासकर रिश्तों के मामले में। यानी जो टीवी या फिल्म में रिश्ता नजर आता है, असल जिंदगी में वह उससे बहुत अलग होता है। यहां आपको कुछ ऐसी जोड़ियों से मिलाने जा रहे हैं, जो रियल लाइफ में तो एक-दूसरे के जीवनसाथी या लवर, लेकिन टीवी पर ये भाई-बहन के रूप में नजर आ चुके हैं।

‘सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहन मेहरा और कांची सिंह ने अक्षरा के बच्चों का किरदार निभाया था। शो में दोनों भाई-बहन बने थे लेकिन असल में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि बाद में रोहन ने बिग बॉस में जाने के लिए शो छोड़ दिया था।

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय लवर थे जब वह ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ में भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे। बाद मंं किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने एक दूसरे से शादी कर ली थी।

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ‘कोई लौट के आया’ में भाई बहन बने थे, लेकिन असल में दोनों रियल लाइफ में लाइफ पार्टनर हैं।

चारू असोपा, टीवी एक्टर नीरज मालवीय को डेट कर चुकी हैं। सीरियल ‘मेरे अंगने में’ चारू असोपा और नीरज मालवीय ने भाई-बहन का किरदार निभाया था।

सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ में रिंकू धवन और किरण करमाकर ने ऑन स्क्रीन भाई बहन का रोल प्ले किया था। शो की शूटिंग के दौरान रिंकू धवन और किरण करमाकर को एक दूसरे से प्यार हो गया। बाद में रिंकू धवन और किरण करमाकर ने शादी कर ली थी।

यश टोंक और गोरी यादव ने सीरियल ‘कहीं किसी रोज’ में भाई-बहन बने थे, लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी।(All Phtos: Social Media)