‘छोड़ दो इस्लाम..’, जब ऐसे छोटे कपड़ों के लिए इन 5 मुस्लिम एक्ट्रेसेज को किया गया ट्रोल
- 1 / 6
आए दिन सोशल मीडिया में सेलेब्स की ट्रोलिंग देखने को मिल जाती है। किसी ट्रोल को किसी स्टार की हरकतें पसंद नहीं आतीं तो किसी को उनके कपड़े। कपड़ों के लिए ज्यादातर अभिनेत्रियां ट्रोलिंग का शिकार होती हैं। बहुतों को तो उनके मजहब का हवाला देकर भी काफी भला-बुरा कहा जा चुका है। कुछ अभिनेत्रियां ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं तो कुछ उन्हें नजरअंदाज करने में ही भलाई समझती हैं। आइए डालते हैं नजर उन मुस्लिम अभिनेत्रियों पर जिन्हें अपने छोटे कपड़ों के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा:
- 2 / 6
टीवी सीरियल बिदाई से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सारा खान ने एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिकिनी में यह तस्वीर शेयर की थी। कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और ऐसे लोग सारा को गालियां बकने लगे थे। कुछ लोग इसे मजहब से जोड़ते हुए लिखने लगे थे कि हमें लगता है तुम यह भूल गई हो कि तुम मुसलमान हो..तुम्हें यह धर्म छोड़ देना चाहिए क्योंकि इस्लाम में इस तरह के कपड़े पहनना गुनाह है। (Photo: Sara Khan Instagram)
- 3 / 6
Bigg Boss 11 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अर्शी खान को भी इस तस्वीर के लिए जमकर ट्रोल किया गया था। कुछ लोगों ने अर्शी को ये तक लिख दिया था कि लानत है तुझपे और तुझ जैसे मुसलमानों पे। (Photo: Arshi Khan Instagram)
- 4 / 6
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने अपने थाइलैंड वैकेशन से ये बिकिनी फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो से वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं। ऐसे लोगों ने तब अंजुम को ट्रोल करते हुए कहा था कि तुम जैसी लड़कियों को कोई हक नहीं है कि तुम लोग खुद को मुसलमान कहो। (Photo: Anjum Fakih Instagram)
- 5 / 6
फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के महीने में अपनी छोटे कपड़ों में तस्वीर शेयर की थी। हिना खान की तस्वीर देख ट्रोल करने वालों ने उन्हें बेशर्म तक करार देते हुए कहा था कि रमजान के पाक महीने में इस तरह की हरकत के लिए तुम्हें जहन्नुम में भी जगह नहीं मिलेगी। (Photo: Hina Khan Instagram)
- 6 / 6
शमा सिकंदर आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। दरअसल वह अकसर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं। रमजान के महीने में शमा की बोल्ड तस्वीरों पर कुछ इस तरह के कमेंट्स आम हो जाते हैं- थोड़ा सा तो एहतराम कर लो..मुस्लिम हो..अपनी कौम का ही कुछ ख्याल रख लो। (Photo: Shama Sikandar
No Comments.