वो एक्टर जिसकी बीमारी ने चमका दी Salman Khan की किस्मत, आज जी रहा गुमनाम जिंदगी
- 1 / 10
Salman Khan आज बॉलीवुड में ऐसा नाम बन गया है जिसे बंपर कमाई की गारंटी माना जाता है। सुपरस्टार सलमान खान बॉक्सऑफिस के सुल्तान हैं। उनकी तमाम फिल्मों ने 200-300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर प्रोड्यूसर्स को मालामाल कर दिया है। सलमान आज जिस मुकाम पर हैं उसकी शुरुआत हुई थी 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से। लेकिन ये शायद बहुत कम लोगों को मालूम हो कि सलमान पहले इस फिल्म में नहीं थे। उनसे पहले जो एक्टर था वो शूटिंग शुरू होने से ऐन पहले बीमार पड़ गया। जिसके बाद किस्मत ने सलमान की झोली में ये फिल्म डाली। इस फिल्म ने सलमान को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।
- 2 / 10
मैंने प्यार किया में सलमान खान से पहले एक्टर फराज खान को सूरज बड़जात्या ने साइन किया था।
- 3 / 10
फराज खान मशहूर एक्टर यूसुफ खान के बेटे हैं।
- 4 / 10
मैंने प्यार किया कि शूटिंग से ठीक पहले फराज खान बीमार हो गए। लेकिन सूरज बड़जात्या ने फिल्म रोकने की जगह हीरो रिप्लेस करने का मन बना लिया।
- 5 / 10
इस फिल्म के लिए किसी ने उन्हें सलमान का नाम सुझाया। लेकिन सलमान फिल्म करने के लिए राजी नहीं थे।
- 6 / 10
सूरज बड़जात्या के तमाम समझाने के बाद आखिरकार सलमान ने हामी भर दी। उनकी इस हामी ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कर दिया।
- 7 / 10
वहीं फराज खान का करियर डांवाडाल ही रहा। फराज ने आगे चलकर 'मेहंदी', 'फरेब', 'दिल ने फिर याद किया' और 'दुलहन बनूं मैं तेरी' जैसी फिल्मों में काम किया।
- 8 / 10
रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेस के साथ फिल्म करने के बाद भी फराज का करियर नहीं चल पाया और वह गुमनाम होकर रह गए।
- 9 / 10
इन दिनों वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है।
- 10 / 10
फरवरी 2019 में डिंपी फादिया ने बैंगलुरू से फराज के साथ ये तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शायद बैंगलुरू में हैं।
No Comments.