कार में पति संग रोमांस करती थीं अर्चना पूरन सिंह, एक दिन पहुंच गया कॉन्सटेबल और फिर..
- 1 / 9
अमिताभ बच्चन और शाहरुख जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं अर्चना पूरन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अर्चना पूरन सिंह ने एक्टर परमीत सेठी संग शादी रचाई है। इन दिनों वह छोटे पर्दे के सुपरहिट शो द कपिल शर्मा शो में काम कर रही हैं। इस शो में अर्चना ने खुद से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया। अर्चना ने बताया कि कैसे एक बार वह सड़क के किनारे कार में अपने पति परमीत सेठी संग रोमांस कर रही थीं और कॉन्सटेबल आ पहुंचा था। (All Pics: Archana Puran Singh Instagram)
- 2 / 9
अर्चना ने द कपिल शर्मा शो में बताया कि उन्हें बारिश के दौरान कार में रोमांस करना काफी पसंद है।
- 3 / 9
एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह एक बार पति परमीत सेठी के साथ कार के अंदर रोमांस कर रही थीं।
- 4 / 9
बकौल अर्चना, रोमांस के दौरान एक कॉन्सटेबल वहां आ पहुंचा और कार का शीशा खटखटाने लगा।
- 5 / 9
अर्चना ने बताया कि वह कॉन्सटेबल को देख काफी डर गईं और उसे समझाने की कोशिश करने लगीं कि वह और परमीत दोनों पति-पत्नी हैं।
- 6 / 9
बता दें कि अर्चना पिछले 30 से ज्यादा सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं।
- 7 / 9
अर्चना ने अपने फिल्मी करियर में ढेरों सुपस्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है।
- 8 / 9
परमीत अर्चना पूरन सिंह के दूसरे पति हैं। पहले पति से तलाक के बाद अर्चना ने परमीत सेठी संग शादी रचाई थी।
- 9 / 9
परमीत सेठी भी एक्टर हैं। वह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके हैं।
No Comments.