
संजय बारू की किताब 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर इसी नाम से एक फिल्म बन रही है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में शुरू हो चुकी है। मालूम हो कि किताब 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के ऊपर लिखी गई है। इस पर बन रही फिल्म में जाने-माने एक्टर अनुपम खेर डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। खेर ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी थी। दूसरी तरफ, फिल्म में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का किरदार निभानी वाली एक्ट्रेस की भी खोज कर ली गई है। यह किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट निभाएंगी। सुजैन भारत में पिछले काफी समय से फिल्मों और टेलीविजन के लिए अभिनय कर रही हैं। इस तरह से एक्टिंग उनके लिए कोई नहीं बात नहीं है। दिलचस्प यह है कि वे भारत में रहते हुए धाराप्रवाह हिंदी, मराठी और बंगाली बोलना सीख गई हैं। आइए, जानते हैं सुजैन बर्नेट और फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से जुड़ी कुछ और बातें। (Photos: PTI/Suzanne Bernert FB Account)

सुजैन बर्नेट बॉलीवुड एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी हैं।

सुजैन अलग-अलग भाषाओं में कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

सुजैन ने क्राइम पेट्रोल, बिन कुछ कहे, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, ऐसा देश है मेरा जैसे सीरियल्स में किरदार निभा चुकी हैं।

टीवी शोज के दर्शकों के लिए सुजैन एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।

सुजैन ने बॉलीवुड के अलावा जर्मन फिल्मों में भी काम किया है।

सुजैन इससे पहले भी '7 आरसीआर' नाम के सीरियल में भी सोनिया गांधी के रोल में नजर आ चुकी हैं।

फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर लीड रोल में नजर आएंगे।

यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।