सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने पहनाई एक्ट्रेस चारू असोपा को अंगूठी, देखें रिंग सेरेमेनी की खूबसूरत तस्वीरें
- 1 / 8
बीते सप्ताह कोर्ट मैरिज करने के बाद सुष्मिता सेन के भाई राजीव और एक्ट्रेस चारू असोपा गोवा वेडिंग करने जा रहे हैं। शादी के लिए दोनों के परिवार वाले भी गोवा पहुंच चुके हैं। शादी की रस्मों की शुरूआत सगाई से हुई। शुक्रवार को राजीव और चारू ने अपने रिजॉर्ट के पास के बीच पर सगाई पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई। राजीव और चारू की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। व्हाइट आउटफिट में राजीव काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं व्हाइट बार्बी गाउन में चारू की खूबसूरती देखने लायक है। रिंग पहनाने के बाद राजीव ने शैंपेन की बॉटल ओपनकर जश्न मनाया। पार्टी के इसनसाइड वीडियोज भी फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं। चारू और राजीव 16 जून को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। दोनों की शादी में परिवारजन और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे। फोटो सोर्स-@Instagram)
- 2 / 8
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए राजीव ने लिखा- उसने मुझे लेकर कभी हार नहीं मानी और मैंने उसे कहीं जाने नहीं दिया। (फोटो सोर्स-@Instagram)
- 3 / 8
शैंपेन की बोतल ओपन करते हुए सुष्मिता सेन के भाई राजीव। (फोटो सोर्स-@Instagram)
- 4 / 8
चारू ने अपनी सगाई की अंगूठी की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। (फोटो सोर्स-@Instagram)
- 5 / 8
सुष्मिता सेन के भाई राजीव और एक्ट्रेस चारू असोपा।
- 6 / 8
सगाई की अंगूठी पहनाने के बाद राजीव और चारू ने एक-दूसरे को किस किया। (फोटो सोर्स-@Instagram)
- 7 / 8
राजीव और चारू ने 8 जून को कोर्ट मैरिज कर ली थी। (फोटो सोर्स-@Instagram)
- 8 / 8
भाई की शादी का हिस्सा बनने के लिए सुष्मिता सेन अपने परिवार संग गोवा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रोहमन भी साथ नजर आए। (फोटो सोर्स-@Instagram)